Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी राज में वन डिस्ट्रिक्ट वन क्राइम का बोलबाला : जयंत चौधरी

Jayant Chaudhary

RLD leader Jayant Chaudhary

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि वन डिस्टिक-वन प्रोडक्ट की योजना तो सफल नहीं रही लेकिन योगी सरकार के राज में वन डिस्ट्रिक्ट वन क्राइम की योजना का बोलबाला हो रहा है।

श्री योगी ने गुरूवार को जहाँगीराबाद(बुलंदशहर) में किसान पंचायत को संबोधित करते हुये कहा “ हमारी लड़ाई खेती-किसानी बचाने की है और भाजपा अडानी-अंबानी की लड़ाई लड़ रही है। काले कृषि कानूनों का उद्देश्य यही है कि हजारों-हजारों बीघे के चक उद्योगपतियों को दिए जाएंगे और किसान उन पर मजदूरी करेगा। यह कृषि कानून भी काले है और इन कानून को लाने के पीछे सरकार की जिद भी काली है। पराली, पत्ती जलाने और पुराने ट्रैक्टर पर जुर्माना लगाने वाली सरकार कभी किसान हितैषी नहीं हो सकती।

अजीत हत्याकांड: धनंजय की बढ़ी मुश्किलें, आय से अधिक संपत्ति की जांच करेगी ED

उन्होने कहा “ हमें घर-घर जाना पड़ेगा, गांव गांव जाना पड़ेगा और काले कानूनों की सच्चाई जनता को बतानी पड़ेगी। तिरंगे का अपमान कभी खेती-किसानी जमीन से जुड़ा आदमी नहीं कर सकता यह भाजपा का झूठा प्रचार है।”

श्री चौधरी ने कहा कि वन डिस्टिक-वन प्रोडक्ट की योजना तो सफल नहीं रही लेकिन योगी सरकार के राज में वन डिस्ट्रिक्ट वन क्राइम की योजना का बोलबाला हो रहा है। कोई भी भर्ती समय पर पूरी करने में योगी सरकार विफल साबित हुई है

Exit mobile version