Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो ट्रक आमने-सामने भिड़े, एक चालक की मौत, दूसरा घायल

Truck-Trolley Collision

Truck-Trolley Collision

मिर्जापुर। जिले की देहात पुलिस चौकी करनपुर अन्तर्गत भैसासुर मंदिर के पास शनिवार की सुबह दो ट्रकों के बीच आमने-सामने टक्कर (collision) हो गई। इस टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि लालगंज की ओर से मिर्जापुर की तरफ आ रही ट्रक की सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक से भिड़ंत (collision) हो गई।

भिड़ंत की सूचना पर चौकी प्रभारी करनपुर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल दोनो ट्रक चालकों वीरेंद्र यादव (37) एवं राजपति यादव (45) को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से मंडलीय चिकित्सालय भिजवाया गया। वर्मा ने बताया कि उपचार के दौरान ट्रक चालक राजपति यादव की मृत्यु हो गई तथा घायल अन्य चालक उपचाराधीन है।

Exit mobile version