सीतापुर। सीतापुर जिले के संदना कस्बे में सोमवार की सुबह खेत गए एक ही परिवार के चार लोगों पर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गए।
खबर पाते ही आनन-फानन में विभाग ने टूटी बिजली लाइन जोड़ दी, लेकिन चंद घंटे बाद ही इस लाइन का तार टूट कर खेत की रखवाली के लिए लगे कंटीले तार पर जा गिरा। जिससे उस पर करंट उतर आया और खेत गया एक अन्य बुजुर्ग उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह कोरोना पॉजिटिव, पीजीआई लखनऊ में भर्ती
घटना को लेकर पुलिस को अवगत करा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। बता दें कि संदना निवासी सुरेश (45) पुत्र छोटेलाल, उसकी पत्नी चमेली (40), बेटी लक्ष्मी (10), बेटे बृजेश (15) के साथ संदना के पड़ोसी सुंदरानंद आश्रम के पास अपने खेत पर काम करने गए थे। यह लोग खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच ऊपर से गुजरी हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार अचानक टूट कर इन लोगों के ऊपर गिर गया। जिससे यह चारों लोग बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में लोगों को निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए ले जाया गया।
सीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
हाईटेंशन लाइन का तार टूटने की खबर पाकर सरवा उपकेंद्र से बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन लोगों ने टूटे हुए हाईटेंशन लाइन के तार को जोड़ दिया। कुछ देर बाद संदना निवासी बनवारी (50) पुत्र जसकरण अपने खेत जा रहा था।
ट्विकंल खन्ना की इस हरकत ये अक्षय कुमार को पड़ी भारी, यूजर्स पूछ रहे हैं ये सवाल
इसी बीच जोड़ा गया हाईटेंशन लाइन का तार फिर से टूट गया। टूटने के बाद करंट दौड़ता बिजली का तार खेत में सुरक्षा के लिए लगे कंटीले तार पर जा गिरा। जिससे उसमें भी करंट उतर आया और इसी बीच उधर से गुजरा बनवारी कंटीले तार की चपेट में आ गया जिससे उसको जबरदस्त करंट लग गया। जानकारी होने पर परिवार व गांव के लोग मौके पर पहुंचे। उसको आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।