उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम घर की छत पर खेल रहे तीन मासूम बच्चों उच्चशक्ति बिजली के तार की चपेट में आने से एक बच्ची की मृत्यु हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के कौरहा गांव निवासी भजन लाल गुप्ता की पुत्री तीन साल की परी, शंकर लाल गुप्ता का चार साल का पुत्र प्रिंस और विकास गुप्ता का आठ साल के बेटा प्रतीक आज शाम करीब पांच बजे मकान की छत पर खेल रहे थे ।
बच्चों ने खेलते समय छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की तार में लोहे के रॉड या पाइप से तार को छूना चाहा , जिससे तीनों गम्भीर रूप से झुलस गए।
उन्होंने बताया कि तत्काल तीनों बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने परी को मृत घोषित कर दिया जबकि दो बच्चों को गंभीर अवस्था में बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया ।