Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दीवार गिरने से एक मासूम की मौत, दो घायल

Wall Collapse

Wall Collapse

सुलतानपुर। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक कच्ची दीवार (Wall Collapse) गिरने से तीन बच्चे दब गए। जिसमें से एक मासूम की मौत (Death) हो गई। घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जहां एक बच्चे की हालत गम्भीर होने पर लखनऊ रेफर किया गया है।

घटना गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के अनुसार सरवन गांव के निवासी सीताराम के कच्चे मकान के पास गांव के ही श्रीराम कोरी की बेटी संध्या (8) उसका भाई नैतिक कोरी (10) और गांव के ही सुनील कुमार की बेटी नंदिनी (11) मिट्टी का घरौंदा बनाकर खेल रहे थे। इस बीच मकान की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई और बच्चे उसमें दब गए।

ग्रामीणों ने निजी वाहन से बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी में डॉक्टर ने संध्या को मृत घोषित कर दिया। नंदिनी व नैतिक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों ने नंदिनी की हालत ज्यादा गम्भीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। मृतक बालिका के शव को कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है ।

Exit mobile version