Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उधमपुर में ब्लास्ट में एक की मौत, 14 घायल

Blast

Blast

उधमपुर। उधमपुर शहर के बीचों-बीच स्थित सलाथिया चौक में बुधवार दोपहर एक जोरदार धमाका (Blast) हो गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 14 लोग घायल हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज करीब दो किलोमीटर तक सुनाई दी।

जानकारी अनुसार दोपहर करीब 12:30 बजे व्यस्त सलाथिया चौक में एक जोरदार धमाका हुआ जिससे माैके पर मौजूद 15 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर तलपड़ निवासी जुगल पुत्र किकरू ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जबकि अन्य का उपचार अस्पताल में जारी है। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज करीब दो किलोमीटर तक सुनाई दी।

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, छह लोग जिंदा जले

धमाके की सूचना मिलते ही एसएसपी उधमपुर डाॅ. विनोद कुमार, अतिरिक्त एसपी नईम उल हक, सीआरपीएफ के कमान्डेंट, अन्य पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा घटनास्थल को घेर लिया। पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाकर जांच प्रारंभ कर दी है। एसएसपी का कहना है कि अभी धमाके के बारे में वह अभी कुछ नहीं कह सकते कि यह किस तरह का धमाका था। इसकी जांच के उपरांत ही वह कुछ जानकारी दे पायेंगे। उन्होंने शहर वासियों से सतर्क रहने की अपील भी की ।

भरे बाजार में ब्लास्ट, मचा हड़कंप

इस धमाके में घायल हुए व्यक्तियों की पहचान हीरा लाल उम्र 25 पुत्र लोक मान निवासी दोलपुर राजस्थान, सोनी कुमार उम्र 46 पुत्र प्रेम चंद निवासी कोल पटयाडी, साहिल कुमार उम्र 25 पुत्र रोमेश कुमार निवासी पखलाई, अनिल कुमार उम्र 19 पुत्र सतपाल निवासी बवाली नाला, अशोक कुमार उम्र 47 पुत्र बेली राम निवासी सरसू, राकेश कुमार उम्र 40 पुत्र खेम राज निवासी बरमीन, अमित कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी बांत, बोध राज उम्र 60 पुत्र मुंशी राम निवासी गोल मेला, ओम प्रकाश उम्र 60 पुत्र दीकू राम निवासी हरतयान बलेतर, अनीता उम्र 27 पत्नी जुगल निवासी जगानू, काकू राम उम्र 50 पुत्र डोडी राम निवासी कघोट, राजू राम उम्र 37 पुत्र धर्म चंद निवासी कुपरला, कुलदीप कुमार उम्र 46 पुत्र धर्मू निवासी कुपरला तथा बरूण उम्र 8 माह पुत्र जुगल निवासी तनाल के रूप् में हुई है।

पॉटरी फैक्ट्री में ब्लास्ट, मलबे में दबे कई मजदूर

जिला अस्पताल उधमपुर के मेडिकल सुपरिटेंडेंट विजय रैणा का कहना है कि जिला अस्पताल में 15 घायल लोगों को लाया गया था जिनमें से एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है जबकि अन्य लोगों का इलाज जारी है।

Exit mobile version