Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो पक्षों में हुई फायरिंग में एक की मौत, गर्भवती महिला सहित आठ घायल

firing

firing

मथुरा। थाना बलदेव क्षेत्र के गांव तल्खीगढ़ी में सोमवार सुबह एक पक्ष के छह लोगों ने दूसरे पक्ष पर जमकर फायरिंग की, जिसमें एक गर्भवती महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा भेजा गया लेकिन रास्ते में ही एक युवक ने दम तोड़ दिया। गोलीकांड से पूरे गांव में दहशत का माहौल है, फिलहाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गांव में फोर्स तैनात की हुई है। वहीं दबिश देते हुए पुलिस ने तीन हमलावरों को हिरासत में लिया है।

बलदेव के गांव तल्खीगढ़ी में सोमवार सुबह गांव तल्कीगढ़ी, कंजोली घाट निवासी दिनेश खेत की जुताई कर ट्रैक्टर से वापस लौट रहा था तभी गांव में दूसरे पक्ष के जगदीश की पत्नी ने उसके ट्रैक्टर को रोक लिया। इसी को लेकर हुए विवाद के बाद जगदीश व उसके बेटे मानवेन्द्र व चार अन्य लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे 30 वर्षीय विकास, 28 वर्षीय वीपी सिंह पुत्र सौदान सिंह, 18 वर्षीय सोनू पुत्र सतीश, 40 वर्षीय सतीश पुत्र दीवान सिंह, 32 वर्षीय रूप सिंह पुत्र नत्थी सिंह, 32 वर्षीय राजू पुत्र लोटन सिंह, 40 वर्षीय अनीता पत्नी हीरा सिंह और 22 वर्षीय मोहिनी पत्नी दिनेश को गोली लग गई। सभी घायलों को आगरा ले जाने लगे तभी 32 वर्षीय रूप सिंह ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि मोहिनी नाम की महिला गर्भवती है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, एएसपी देहात श्रीश चंद्र, सीओ महावन रविकांत पाराशर, इंस्पेक्टर बलदेव नरेन्द्र यादव ने हमलावर जगदीश उनके बेटे मानवेन्द्र और लवकुश को हिरासत में ले लिया है तथा पूछताछ करने में जुटी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांव के रहने वाले जगदीश और दिनेश के बीच खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हुआ, जिसको लेकर हुई गोलीबारी में आठ लोग घायल हो गए। इनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पूरे गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। तहरीर प्राप्त होने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त और वैधानिक कार्रवाई होगी।

Exit mobile version