अलीगढ़। जनपद में शीशे वाली मस्जिद के पास घनी आबादी वाले ऊपरकोट इलाके में चार मंजिला मकान अचानक से गिर (Building Collapse) गया, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बिल्डिंग मालिक शाकिर की मलबे में दबने से मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हुए हैं। आनन फानन में लोग खुद ही मलबा हटाने में जुट गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। 4 जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया गया। वहीं, घायलों को तुंरत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
मौके पर डीएम, एसएसपी, एडीएम सिटी विवेक चतुर्वेदी, SP सिटी कुलदीप सिंह गुणावत और सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा सहित कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा।
जानकारी के अनुसार, मकान में दो गोदाम संचालित थे। एक गोदाम रेडीमेड कपड़े तो दूसरा हार्डवेयर का संचालित किया जा रहा था। हादसे के वक्त ज्यादा लोग उसमें नहीं थे। बताया जा रहा है कि मकान काफी पुराना था, इसलिए अचानक से गिर (Building Collapse) गया।
कोयला खदान में विस्फोट से 25 की मौत, 28 घायल
इमारत में कोई परिवार नहीं रहता था। बस काम के लिए लोग वहां आते थे। हादसे के वक्त भी कुछ लोग बिल्डिंग में कुछ सामान निकालने के लिए अंदर गए थे। उसी दौरान ये चार मंजिला मकान (Building Collapse) गिर गया। मकान मालिक की मलबे में दबने से मौत हो गई। जबकि, 4 लोग इस हादसे में घायल हुए जिन्हें एंबुलेंस से तुरंत अस्पताल भिजवाया गया।