Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पुलिया से टकराई बस, एक की मौत

आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) पर शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों को लेकर जा रही एक मिनी बस (Bus) पुलिया से टकरा गयी। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और लगभग 12 से अधिक यात्री के घायल हो गये।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे एक बड़ा हादसा हुआ। यात्रियों को लेकर जा रही एक मिनी बस पुलिया से टकरा गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी है और 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने घायल यात्रियों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में सूरज पुत्र तिलक बहादुर की मौत हो गयी।

यूपी की जेलों में बजेगा महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र, जेल मंत्री ने जारी किए निर्देश

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, मिनी बस यात्रियों को लेकर नेपाल से जयपुर की ओर जा रही थी। बस में जयपुर और नेपाल के यात्री मौजूद थे। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।

घायलों के नाम-

घायलों में केशव पांडे पुत्र पुनाराम पांडे, शिव स्वाली पुत्र कृष्ण स्वाली , संजय पुत्र जीत बहादुर मोबाइल नंबर 9828 7270 53 , रुचिता पुत्री प्रेम बहादुर, रवि पुत्र सुजन, पवित्रा पुत्री हीम लान , प्रमिला पुत्र काजी मान, सानिया पुत्री विष्णु घायल हो गए । जिन्हें यूपीडा एंबुलेंस के द्वारा एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा गया।

अज्ञात बदमाशों ने युवक को गोली मारी

जिन सवारियों के मामूली चोट लगी है उनमें राधा पत्नी सुनील निवासी चांदपोल जयपुर, मोबाइल नंबर 9358618991, रमेश पुत्र विष्णु निवासी मालवीय नगर जयपुर , रवि खत्री पुत्र लाल बहादुर निवासी भरतपुर नेपाल, किशोर शर्मा पुत्र मोतीलाल शर्मा निवासी भरतपुर नेपाल , मोहन कान्डेल पुत्र हेमराज कांडेल निवासी भरतपुर नेपाल ,कुमारी विश्वेता, कुमारी विश्वी पुत्रियां सुनील निवासी ग्राम चांदपुर जयपुर, गंगा देवी पत्नी लाल बहादुर निवासी राम साहब काठमांडू नेपाल , जमुना पत्नी भीम बहादुर निवासी जयपुर, धन बहादुर पुत्र लाल बहादुर निवासी काठमांडू नेपाल मोबाइल नंबर 9748467948 को उनके सामान के सहित गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है।

Exit mobile version