Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जमीन के लिये खूनी संघर्ष में एक की मौत, आठ घायल

Bloody Clash

bloody clash

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रिसिया क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में हुये खूनी संघर्ष ( Bloody Clash) में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम चफरिया इटिहा निवासी रामनरेश (40) का जमीनी विवाद भांजे कृपाराम से चल रहा है। कुछ दिन पूर्व विवाद का पटाक्षेप करवाते हुए ग्राम प्रधान ने फूस का टटिया लगवा दिया था। मंगलवार को टटिया गिर गई जिस पर राम नरेश टटिया लगाने लगा कि कृपा राम ने विरोध करते हुए उन पर हमला कर दिया।

जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में भाला और बेलछा से हमला होने लगा। इसी बीच मामा पर भांजे ने भाला से हमला कर दिया। मारपीट में दोनों पक्ष से आठ लोग घायल हुए।

इस संघर्ष में राम नरेश को गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मारपीट में एक पक्ष से मृतक की पत्नी लक्ष्मी, भाभी नैमुन देवी, बुलंदी, नौरेज, दिलीप और नीलम देवी और दूसरे पक्ष से आरती पुत्री चिरई, रेशमी पत्नी मन्नी, दिलीप पुत्र चिरई समेत आठ लोग घायल हो गए।

मृतक की पत्नी ने बताया कि पति राम नरेश को भांजे कृपाराम, दिलीप, सुनील और अन्य ने हमला कर मारा पीटा। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version