भदोही। जिले के ऊझ क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत (Collision) में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर शाम नींबू लाल (42) बाइक से वहीदा नगर जा रहे थे कि उधवै के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा (Collision) गई।
इस घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों बाइक सवारों को स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान नींबू लाल की मौत हो गई जबकि दूसरे बाइक सवार को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।