बहराइच। जिले में उस वक्त बवाल हो गया जब लोग दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन (Idol Immersion) करने के लिए जा रहे थे। विसर्जन के जूलूस के दौरान दो समुदाए के लोग आमने-सामने आ गए। जानकारी के मुताबिक डीजे को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव और फायरिंग होने लगी। विशेष समुदाए के लोगों का आरोप है कि विसर्जन यात्रा के जुलूस में आपत्तिजनक नारेबाजी की जा रही थी। दोनों समुदाय में आपस में कहासुनी होने के बाद पत्थरबाजी और फायरिंग शुरू हो गई। पथराव और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। वहीं लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी ने कार्रवाई की है। हिंसा के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
मामला थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव का है। यहां रविवार शाम मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन (Idol Immersion) के लिए निकली थी। जुलूस जब महराजगंज बाजार में पहुंचा और लोग जयकारा लगाते हुए अब्दुल हमीद के घर के सामने से जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने मूर्तियों पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव के बीच बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) पुत्र कैलाश नाथ उर्फ पुतई और एक अन्य शख्स भी घायल हो गया।
‘मूर्तियों का विसर्जन (Idol Immersion) रोक दिया गया है’
घायलों को गंभीर हालत में तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन मेडिकल कॉलेज बहराइच में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। जब यह सूचना महाराज गज बाजार पहुंची, तो विसर्जन के लिए जा रहे लोगों ने वाहनों और घरों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। इस घटना में चार घर जलने की खबर है। कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएससी के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। मूर्तियों का विसर्जन (Idol Immersion) रोक दिया गया है।
बवाल के बाद एसपी का एक्शन
बहराइच में मूर्ति विसर्जन (Idol Immersion) में बवाल के बाद पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। हरदी के थाना अध्यक्ष एसके वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं महसी के चौकी इंचार्ज शिव कुमार समेत कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। एसपी ने एडीजी केएस प्रताप के निर्देश के बाद ये बड़ी कार्रवाई की है।
भारी पुलिस बल तैनात
एडीजी जोन और डीआईजी भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रहे हैं लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। फायरिंग और पथराव के बाद इलाके में भारी तनाव है। मृतक के परिजन और विसर्जन में शामिल लोग आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।