बहराइच। जिले के रिसिया में गुरुवार को हुए सड़क हादसे (Road Accident) में एक युवक की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य लाेग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत मझौवा के मजरा उदरुवा निवासी उदयवीर का पुत्र आशुतोष विश्वकर्मा(19) मोटरसाइकिल से मोटरसाइकिल से कहीं गया था। वह दोपहर में वापस अपने घर वापस लौट रहा था। इसी बीच, नरसिंह डीहा मार्ग पर सामने से आ रही एक अन्य माेटरसाइकिल से उसकी भिड़न्त हो गयी जिससे वे सभी नीचे गिर गये।
इसी दौरान ईंट लादकर आ रहा ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे (Road Accident) में आशुतोष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। घायलों को सीएचसी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
पुलिस ने मृतक युवक के पिता की तहरीर पर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।