Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुणे-सोलापुर हाईवे पर 3 गाड़ियां एक-दूसरे से टकराईं, एक की मौत

Road Accident

road accident

सोलापुर। महाराष्ट्र के पुणे-सोलापुर नेशनल हाइवे पर हवेली तहसील के पास उरुली कांचन गांव से गुजरते वक्त तीन वाहनों में भयंकर टक्कर (Collided) हो गई। इस विचित्र दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई। यह घटना आज (17 फरवरी, शुक्रवार) सुबह 5 बजे हुई। मरने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। तीनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। एक कंटेनर पुणे की ओर जा रहा था। तभी एलाइट चौक और तलवडी चौक के बीच इसे पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने जोर की टक्कर मार दी।

इस टक्कर से यह कंटेनर डिवाइडर से दूसरी तरफ सोलापुर जाने वाली सड़क में आ गया और सोलापुर की दिशा में खड़े एक चार चक्के वाले वाहन से टकरा (Collision) गया। इस विचित्र दुर्घटना से तीनों वाहनों को काफी नुकसान हुआ और एक शख्स की मौत हो गई।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उरुली कांचन के कस्तूरी प्रतिष्ठान के सदस्यों और गांव के लोगों ने तत्काल एंबुलेंस मंगवाई। जख्मी लोगों को इलाज के लिए उरुली कांचन के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पांच मिनट के अंतर पर मौजूद लोणी कालभोर पुलिस थाने के सीमा क्षेत्र में हुई दुर्घटना के बाद आधा घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची। इस वजह से दुर्घटना स्थल पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई और ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हुई।

आग का तांडव, 300 से अधिक दुकानें जलकर राख

विस्तार से मामला यह है कि आज सुबह पांच बजे पुणे-सोलापुर नैशनल हाइवे पर हवेली तहसील के उरुली कांचन गांव से गुजरते हुए एक कंटेनर को पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। यह टक्कर एलाइड चौक और तलवडी चौक के बीच हुई। इस टक्कर से कंटेरनर डिवाइडर से दूसरी तरफ सोलापुर जाने वाली सड़क पर आ गया और एक अन्य चार चक्के वाले वाहन से टकरा गया। इस तीन वाहनों की भीषण दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई।

इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायलों को उरुली कांचन के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। पांच मिनट के अंतर पर लोणी कालभोर पुलिस थाना होने के बावजूद आधा घंटे तक पुलिस वहां नहीं पहुंची। इससे काफी देर तक ट्रैफिक जाम हो गया। मरने वाले की पहचान नहीं हो पाई है और तीनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Exit mobile version