Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक लाख का इनामी बदमाश रोशन गुप्ता पुलिस एंकाउंटर में ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल

Police Encounter

एक लाख का इनामी बदमाश ढेर

वाराणसी जिले के बड़ी पियरी के रहने वाले एक लाख के इनामी रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू को पुलिस ने गुरुवार रात को सरैया डाट पुल के पास मुठभेड़ में मार गिराया।

घटना में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी। जिन्हें मलदहिया स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया है। रोशन गुप्ता पर लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी समेत 34 केस दर्ज थे। इसके पास से दो देशी पिस्टल, एके-47 के 4 और 30 व .32 बोर के असलहे के 14 कारतूस बरामद किए गए हैं।

देश में 87 लाख मरीज कोरोनामुक्त, संक्रमितों की संख्या 93 लाख के पार

एसएसपी अमित पाठक ने बताया किट्टू सराफा कारोबारियों से रंगदारी मांगता था। गुरुवार रात को सूचना मिली कि किट्टू किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है। सरैया डाट पुल के पास पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी।

इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। दोनों ओर 20 राउंड हुई फायरिंग में किट्टू के सिर में गोली लगी। किट्टू को मंडलीय अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस दौरान उसका साथी एक लाख का इनामी मनीष सिंह फरार हो गया।

इन वारदातों में था वांछित

खालिसपुर में गोपाल यादव की 2011 में हत्या कर किट्टू सुर्खियों में आया था। 2012 में सैदपुर में सराफा कारोबारी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। 23 अप्रैल 2012 को अर्दली बाजार में बैंक कर्मचारी महेश जायसवाल की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की सरेराह गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

28 अगस्त 2019 को चौका घाट के पास हिस्ट्रीशीटर प्रिंस और एक ट्राली चालक की हत्या में भी इसका नाम शामिल था। 15 नवंबर 2020 को सराफा कारोबारी के घर में घुसकर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी।

Exit mobile version