बरेली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) की साजिश के आरोपी अशरफ अहमद के साले सद्दाम (Saddam) पर ADG जोन पीसी मीना ने एक लाख का इनाम घोषित किया है। बता दें कि 17 अप्रैल को सद्दाम पर आईजी रेंज डॉ। राकेश सिंह ने 50 हजार का इनाम तय किया था। इसके बाद अब एडीजी जोन की ओर से इनाम की राशि बढ़ा दी गई है।
अशरफ के साले सद्दाम (Saddam) की गिरफ्तारी को लेकर सीओ आशीष प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसआईटी और पुलिस की टीमें बरेली से रवाना हो गई हैं। बरेली मे भी कई जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है। इसके लिए कई टीमों को लगाया गया है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में रहने वाला सद्दाम बरेली के थाना बिथरी चैनपुर और बारादरी थाना पुलिस की वांटेड लिस्ट में है।
‘…चाहते हो कोई आए और कनपटी पर गोली चला कर चला जाए’, रामपुर में बोले आजम खान
इस मामले में बरेली पुलिस लल्ला गद्दी, जेल में तैनात सिपाही शिवहरी अवस्थी, मनोज गौड़, दयाराम उर्फ नन्हे, राशिद अली, फुरकान, नबी खान, मोहम्मद सरफुद्दीन, फरहत उर्फ गुड्डू और आरिफ को गिरफ्तार कर चुकी है। लल्ला गद्दी के सरेंडर करने के बाद से ही सद्दाम (Saddam) फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। अब उस पर इनाम की राशि एक लाख कर दी गई है।