Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पैसों के लालच में दोस्त के खाते से उड़ाए एक लाख रुपए, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के झांसी में साइबरअपराध थाने की पुलिस ने पैसों के लालच में एक युवक को दोस्त बनाकर उसके खाते से एक लाख दो हजार रूपये चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में क्षेत्राधिकारी अपराध(एसओ अपराध) मनीष सोनकर ने जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि आदित्यप्रताप सिंह नामक युवक के खाते से दोस्ती की आड़ में जालसाजी कर एक लाख दो हजार रूपये साफ करने के आरोप में छोटू उर्फ राकेश यादव निवासी गोविंद धर्मशाला दतिया और प्रदीप यादव निवासी नरगढ़ थाना उनाव दतिया को गिरफ्तार किया गया है। आदित्य ने उसके खाते से पैसे निकाले जाने के संबंध में शिकायत चार सितंबर को साइबर थाने में की थी।

इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी विवेक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में मामले की छानबीन शुरु की गई,जिसमें दो लोगों के नाम उजागर हुए।

आरोपियों को पुलिस ने भोजला हाईवे ब्रिज के पास से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों को थाने लाया गया। जहां उन्होंने पूछताछ में अपने नाम राकेश यादव उर्फ छोटू निवासी गोविंद धर्मशाला दतिया और प्रदीप यादव निवासी नरगढ़ थाना उनाव दतिया बताया।

उन्होंने बताया कि वह लालच में आकर और अपने शौक पूरे करने के लिए इस प्रकार की घटना करते हैं। उन्होंने झांसी में रहने वाले आदित्य से पहले दोस्ती की। दोस्ती जब गहरी हो गई तो उन्होंने धोखे से आदित्य के मोबाइल से सिम चोरी कर ली और दूसरी सिम डाल दी। इसके बाद छोटू ने आदित्य के खाते से 01 लाख 2 हजार रुपए निकाल लिए। दोनों के पास से तलाशी के दौरान 5 मोबाइल, 5 सिमकार्ड और 2150 रुपए बरामद किये।

Exit mobile version