उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में रविवार को एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को जवां थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 540 खाली पव्वे, 01 हजार 21 ढक्कन, 240 रैपर, 500 बार कोड, एक चार पहिया वाहन बरामद किया।
जवां थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर पिलौना बार्डर के पास से एक लाख रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त ऋषि को गिरफ्तार किया गया है।
एनकाउंटर में मारे गए शूटर परवेज की पत्नी पर भी है एक लाख का ईनाम
पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद अलीगढ़ के विभिन्न थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, धोखाधड़ी, आबकारी एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 15 अभियोग पंजीकृत है। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है।