राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रावतसर कस्बे में पुलिस ने आज एक बुजुर्ग महिला का अपहरण कर दस लाख रूपए की फिरौती मांगने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
रावतसर के थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि दो व्यक्तियों ने आज दिन दहाडे एक बुजुर्ग महिला को कार अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने रास्ते में महिला पर दबाव डाला कि वह अपने पति और पुत्र को फोन कर 10 लाख रुपए मंगवाए। इनकार कर देने पर उन्होंने महिला को तेज धार वाले हथियार से बुरी तरह से घायल कर दिया।
इसी बीच लोगों को इस घटना का पता चल गया। लोग कार,जीप और मोटरसाइकिल से पीछे लग गए। चक भाखरांवाला से आगे इंदिरा गांधी नहर की पटरी पर अपहरणकर्ता अंधाधुंध कार दौड़ाते रहे। लोगों ने कई किलोमीटर तक पीछा किया।
आज का बजट ‘ खोदा पहाड़ और निकली चुहिया’जैसा साबित हुआ : सुरजेवाला
इसी दौरान कार के 2 टायर भी पंचर हो गए। फिर भी अपहरणकर्ता कार को दौड़ आते रहे। पकड़े जाने से बचने के लिए दोनों अपहरणकर्ता कार रोककर इंदिरा गांधी नहर में छलांग लगा गए, जिन्हें लोगों ने बाहर निकाला और पीट-पीटकर उनका बुरा हाल कर दिया। बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अपहृत हुई बुजुर्ग महिला कृष्णादेवी अग्रवाल (65) के बयान के आधार पर अपहरण और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वार्ड नंबर 21 में इस महिला के मोहल्ले का युवक मोहित तथा गांव सरदारपुरा खरता निवासी उसका मामा प्रकाश शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।