उत्तर प्रदेश में झांसी की मऊरानीपुर तहसील में हुए चर्चित गोलीकांड के तीन आरोपियों में से एक ने बुधवार को जहर खा लिया ।
मऊरानीपुर गोलीकांड में बुधवार को उस समय नया मोड़ आ गया जब घटना के तीन फरार आरोपियों में से देर रात दो की गिरफ्तारी हो गयी जबकि तीसरे ने दोपहर के समय जहर का सेवन कर लिया। उसे गंभीर हालत में पत्नी द्वारा उपचार के लिए मऊरानीपुर स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया। हालत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया । मेडिकल में उसका इलाज किया जा रहा है लेकिन हालत गंभीर बनी हुई है।
गौरतलब है कि मऊरानीपुर तहसीय में दुबे चौक पर 13 जून की रात हुए विवाद में हुई फायरिंग के दो दिन बाद उपचार के दौरान दिल्ली में अशोक अग्रवाल की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को पहले ही जेल भेज दिया था लेकिन तीन आरोपित फरार चल रहे थे।
देर रात राकेश सेठिया व अखिलेश विश्वकर्मा को भी पुलिस ने दबोच लिया और बुधवार को उन्हें जेल भेजने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान करीब 12 बजे तीसरे व अन्तिम आरोपी मनीष सेठिया ने जहर खा लिया।