उक्त जानकारी देते हुए मोहाना थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे ने बताया कि सड्डा तिराहे पर स्वाट टीम एवं मोहाना थाना की पुलिस संयुक्त रूप से चेकिंग में लगी हुई थी, इतने में एक व्यक्ति ककरहवा की तरफ से आ रहा था जो कि पुलिस को देखकर जल्दबाजी में नोनहवा रोड की तरफ भागने लगा, जिसको स्वाट एव मोहाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दौड़ा कर पकड़ लिया, जिसके पास एक किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसपर आरोपी को हिरासत मे लेकर विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह नेपाल से गांजा लेकर आ रहा था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के चकिया शुक्ल के कमलेश पाण्डेय पुत्र स्व. राजहंस पाण्डेय के रूप मे हुई है। सीजर करने वाली टीम में मुख्य रूप से मोहाना थाना के उप निरीक्षक हरेंद्र पाठक, उप निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी, आरक्षी विकास सिंह, अनुराग पाण्डेय तथा स्वाट टीम प्रभारी पंकज पाण्डेय, पवन तिवारी, अवनीश सिंह, मृत्युंजय व अखिलेश शामिल रहे।