Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मधुमक्खियों के हमले से मिर्जापुर जिले के एक व्यक्ति की हुई मौत

honey bees

honey bees

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के लालगंज क्षेत्र में आज शाम मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी जबकि दूसरे की हालत गम्भीर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रेही गांव के पूर्व प्रधान के घर से थोड़ी दूर खेत में एक पीपल के वृक्ष पर मधुमक्खी का बड़ा छत्ता था।

एमपी के मुरैना में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या हुई 22

बुधवार शाम करीब चार बजे छत्ता अचानक जमीन पर गिर गया और मधुमक्खियों ने इसी गांव के बकरी चरा रहे 50 वर्षीय फुल्लर 50 और शैलेन्द्र और बकरियों को काटने लगे। उनके काटने से बचाने के लिए ग्रामीणों ने आग जला कर उन्हें बचाने का भी प्रयास किया लेकिन मधुमक्खियों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। उन्होंने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने फुल्लर को मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version