पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक सुरंग में बारूद की वजह से विस्फोट भयंकर विस्फोट हो गया। नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग विस्फोट (Landmine Explosion) में सेना का जवान घायल हो गया। इस घटना में सेना का जवान घायल हो गया और उसे तुरंत इलाज के लिए उधमपुर ले जाया गया। सुरक्षा बलों ने जम्मू में कई स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया।
सुरक्षा बलों ने जम्मू क्षेत्र में लगभग तीन दर्जन स्थानों पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया है। कुछ हिस्सों में संदिग्ध गतिविधियों के बाद और अन्य स्थानों पर क्षेत्र वर्चस्व अभ्यास के तहत अभियान शुरू किया गया।
लखीमपुर अब पिछड़ा जनपद नहीं, यहां की धरती सोना उगलती हैः सीएम योगी
आतंकवादियों से कोई संपर्क स्थापित नहीं हुआ है। पुंछ और राजौरी के जुड़वां सीमावर्ती जिलों, उधमपुर-कठुआ बेल्ट के ऊंचे इलाकों, पहाड़ी डोडा और किश्तवाड़ और जम्मू जिले में नियंत्रण रेखा के पास के जंगलों में अभियान चलाए जा रहे थे।