सिद्धार्थनगर। बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2019-20 बालिका वर्ग की जनपद चैम्पियन सरोज यादव कक्षा-8 उत्तीर्ण होने के बाद राजकीय इण्टर कालेज ककरहवा में नामांकित हैं। इस चैम्पियन बेटी के सर पर पिता का साया नहीं है मां रसोईया है। सायकिल के अभाव में विद्यालय नही जा पा रही थी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बूड़ा की अनुदेशक संगीता कन्नौजिया ने प्रधानाध्यापक/जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार सिद्धार्थ नगर के सहयोग से इस होनहार छात्रा हेतु एक सायकिल का प्रबंध करके उसकी मां के सामने छात्रा को सायकिल की चाभी भेंट किया।