जम्मू। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार सुबह आतंकवादियों (Terrorists) और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई।जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक जिले के करेरी इलाके के वानीगाम बाला में रिहायशी इलाके में दो आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस के मुताबिक तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों (Terrorists) ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। मौके पर घेराबंदी की गई है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में इस साल जनवरी से लेकर जून तक 118 आतंकी सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। इसमें 32 विदेशी आतंकी भी शामिल हैं।
सपा नेता जितेंद्र यादव की हत्या की साजिश में दो सुपारी किलर गिरफ्तार
पुलिस महानिदेशक के मुताबिक 118 आतंकियों में से 77 पाकिस्तानी प्रायोजित लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ढेर हुए 26 आतंकी जैश-ए- मौहम्मद के सदस्य थे। पिछले साल जनवरी से जून तक 55 आतंकियों को सेना ने ढेर किया था।