श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी (Terrorist) मारा गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर पुलिस, सेना तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के नैना बोटपोरा गांव में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया था।
पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए चार आतंकवादी
इसी दौरान सुरक्षा बलों के जवानों को करीब आते देखकर वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है।
मृत आतंकवादी की अभी पहचान नहीं की जा सकी है।
इससे पहले बुधवार की शाम श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र खानमोह में एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।