Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मनुष्य को दूसरे को देखकर हमेशा सीखनी चाहिए ये एक चीज

लाइफ़स्टाइल डेस्क। आचार्य चाणक्य की नीतियां और विचार भले ही आपको थोड़े कठोर लगे लेकिन ये कठोरता ही जीवन की सच्चाई है। हम लोग भागदौड़ भरी जिंदगी में इन विचारों को भरे ही नजरअंदाज कर दें लेकिन ये वचन जीवन की हर कसौटी पर आपकी मदद करेंगे। आचार्य चाणक्य के इन्हीं विचारों में से आज हम एक और विचार का विश्लेषण करेंगे। आज का ये विचार दूसरों की गलतियों से सीखना चाहिए इस पर आधारित है।

‘दूसरों की गलतियों से सीखें, अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने से तुम्हारी उम्र कम पड़ेगी।’ आचार्य चाणक्य

आचार्य चाणक्य का कहना है कि हमेशा दूसरों की गलतियों से सीखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप अपने ऊपर प्रयोग करके सीखने की कोशिश करेंगे तो आपकी उम्र भी छोटी पड़ जाएगी। जिंदगी में हर एक का सामना कई तरह के लोगों से होता है। कुछ लोग जिंदगी में ऐसे काम करते हैं जिन्हें देखकर सीना गर्व से चौड़ा होता है। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो जिंदगी में कई ऐसी गलतियां करते हैं जो उनके जीवन को पलटकर रख देती हैं।

ऐसे में आचार्य चाणक्य का कहना है कि आप हमेशा दूसरों की गलतियां से सीखें। ऐसा इसलिए क्योंकि हो सकता है कि जीवन में कभी आपके सामने भी ऐसी परिस्थिति आ जाए। ऐसे में आप उस वक्त वो गलती ना करें जो सामने वाले व्यक्ति ने की थी। ऐसा इसलिए क्योंकि मनुष्य का जीवन लाखों करोड़ों साल के बाद मिलता है। ऐसे में अगर आप दूसरों की गलतियों और अच्छाइयों से कुछ सीखेंगे तो वो आपके लिए बहुत अच्छा होगा।

ऐसा करके ना केवल आप अपने जीवन को बेहतर बना पाएंगे बल्कि अपने आप को मुसीबतों से भी बचा पाएंगे। कई बार ऐसा होता है कि लोग दूसरों की गलतियों से सीख तो नहीं लेते लेकिन उनका मजाक जरूर उड़ाते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही करते हैं तो ऐसा करना आज ही बंद कर दें। दूसरों का मजाक उड़ाना तो बहुत आसान हैं लेकिन उनकी गलतियों से सीख लेना बहुत मुश्किल है। इसी वजह से आचार्य चाणक्य ने कहा है कि दूसरों की गलतियों से सीखें, अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने से तुम्हारी उम्र कम पड़ेगी।

Exit mobile version