जम्मू पुलिस ने रविवार को द रिज़िस्टन्स फ्रंट (टीआरएफ) के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आतंकी के पास से एक पिस्तौल और कई राउंड कारतूस भी बरामद हुए है।
जम्मू पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) को टीआरएफ के आतंकी शोपियां निवासी यूसुफ शेख को जम्मू के कई संवेदनशील इलाकों में पिछले कुछ दिनों से देखे जाने की सूचना मिल रही थी। तभी से एसओजी के जवानों ने यूसुफ की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी।
रविवार सुबह जब यूसूफ जम्मू रेलवे स्टेशन में रेकी करने के लिए आया तो वहां पहले से मौजूद एसओजी के जवानों ने उसे पकड़ लिया। उसे पूछताछ के लिए सीधे त्रिकुटा नगर पुलिस थाने में ले जाया गया।
अमेरिकी दौरे से लौटे PM, BJP नेताओं ने किया स्वागत
युसूफ की तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्तौल और कई राउंड कारतूस भी बरामद हुए। युसूफ से पूछताछ करने पर पता चला कि वह भठिंडी इलाके में एक व्यक्ति के घर पर ठहरा हुआ था।
पुलिस ने उसे भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि क्या उस व्यक्ति को इस बात की जानकारी थी कि यूसुफ आतंकी संगठन टीआरएफ के लिए काम करता था। पुलिस आतंकी से भी आगे की पूछताछ करने में लगी हुई है।