टिहरी/देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर ठगने वाले एक कबूतरबाज को टिहरी जनपद पुलिस ने पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार (Arrested) किया है। यह आरोपी पिछले लगभग एक वर्ष से फरार था और टिहरी पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर डेढ़ हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि आठ सितंबर, 2022 को वादी सुनील चंदेल पुत्र नारायण सिंह चंदेल, निवासी ग्राम बागी, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा कोतवाली नई टिहरी पर अभियुक्तगण बंटी कपूर, राहुल उर्फ राजबीर तथा आशीष मसीह द्वारा विदेश भेजने के नाम पर रु-5,00000 हड़प लिये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी। जिसके आधार पर धारा 420/467/486/471/120बी भा0द0वि0 बनाम आशीष मसीह आदि तीन नफर अभियुक्त के विरुद्ध विवेचना प्रचलित थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अभियुक्त बंटी कपूर द्वारा हाई कोर्ट से गिरफ्तारी स्टे लिया गया था व राहुल उर्फ राजबीर को पूर्व में टिहरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार (Arrested) किया जा चुका है। जबकि तीसरा अभियुक्त आशीष मसीह अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही फरार चल रहा था और नाम वेश, ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा 1500 रु का ईनाम घोषित किया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी, पतारसी व कठिन परिश्रम कर अभियुक्त आशीष मसीह पुत्र अशोक कुमार, निवासी नन्दनपुर, जनपद जालन्धर (पंजाब) में सीमा मौसी, जर्मन वाली का मकान, हाल निवासी किराये का मकान म0 न0 81, न्यू लाईट कारपोरेट सोसाइटी निकट पंजाब नैशनल बैंक, कुकी ढाबा चौक, जालन्धर को रविवार के लिए अमृतसर (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आज इस अभियुक्त को आज न्यायालय में पेश करने के उपरान्त, जेल भेजा गया है।