Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जो बड़ों का सम्मान नहीं करता, उन्हें मंजिल कभी नहीं मिलती : शिवपाल

इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष व भतीजे अखिलेश यादव पर गुरूवार को परोक्ष रूप से तंज कसते हुये प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव कहा कि जो लोग अपने से बड़ों का सम्मान नहीं करते। वह हमेशा भटकते ही फिरते रहते हैं, उन्हें मंजिल कभी नहीं मिलती।

टी-20 सीरीज में कई सवालों के जवाब ढूंढने उतरेगी विराट सेना

इटावा में एक वैवाहिक समारोह मे भाग लेने आये शिवपाल ने पत्रकारों से कहा कि प्रकृति का नियम है कि जब वृक्ष में फल लगते है, तो वह झुक जाते है जबकि ठूंठ पेड़ों पर सिर्फ चील और कौऐ बीट करते है। अहंकार से सबको बचना चाहिए। वे न तो किसी के प्रतिद्धन्दी है और न ही किसी को अपना प्रतिद्धिन्दी मानते हैं।

उन्होंने कहा कि हम कोई नेता नहीं है। परिस्थितियों ने हमें अपना राजनैतिक दल बनाने के लिए मजबूर किया है नेताजी मुलायम सिंह का आशीर्वाद हमारे साथ रहा है। उनकी सीख और प्रेरणा ही हमारा रक्षा कवच है । नेताजी का जो भी सम्मान करेगा वह ईश्वर की कृपा से आगे बढ़ेगा। शिवपाल सबके सहयोग से इतना गहरा गड्डा खोद देगा जिसमें सबका पानी समा जाये।
शिवपाल यादव ने कहा कि सड़कों पर साम्प्रदायिकता वादी शक्तियों का विरोध और उनकी अमानुषिकता को बेनकाब सिर्फ प्रसपा कर रही है, जबकि छोटे मन के लोग सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। ज्ञान देकर व ट्वीट करके अपने कर्तव्यों की इतश्री करने में व्यस्त हैं।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिर्फ घृणा और नफरत की खेती कर रहे हैं । यह दोनों भाजपाई नेता जुमलेबाज हैं इनके मुख मंडल से असत्य के अलावा कुछ निकलता ही नहीं है। प्रसपा नेता ने कहा कि जब कोई व्यक्ति अपने लक्ष्य को भेदने में सफल होता है, तब उसका उत्साहित होना स्वाभाविक होता है। उसके आत्मबल और विश्वास में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोत्तरी होती है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की फिरका परस्त सरकार को परास्त करने का जो संकल्प लिया था। सभी धर्मनिरिपेक्ष दलों को भगवा एजेंडे के खिलाफ एक झण्डे तले खड़ा करने की इस मुहिम की शुरूआत की थी, उसमें अप्रत्याशित रूप से सफलता मिल रही है।

शिवपाल यादव ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि अब हमें छोटी लकीर को छेड़ना या मिटाना नहीं। बल्कि ऐसी लकीरों के नीचे हमें अपनी लंबी लकीर खींचना है। यह हुनर और कला हमने नेताजी मुलायम सिंह से सीखी है। हमारी उन तमाम पार्टी के नेताओं से सीधी बातचीत हो रही है, जो ईमानदारी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को उत्तर प्रदेश में होने जा रहे 2022 के विधानसभा चुनाव में धूल चटाना चाहते हैं। वैसे भी देश और प्रदेश की जनता ने साम्प्रदायिकतावादी शक्तियों को परास्त करने का मन बना लिया है।

विकास की झूठी कहानियां सुनाने में भाजपा का जवाब नहीं : अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसान तीन महीने से अधिक समय से अपनी बाजिब मांगों के समर्थन में दिल्ली को घेरकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार के कानों में कोई जूॅ नहीं रेंग रही है। आज सारे देश का किसान मजदूर , बुनकर व सर्वहारा वर्ग मोदी की जन विरोधी नीतियों के विरूद्ध आंदोलित है । अराजकता चरम पर है चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है कोई भी सुरक्षित नही है उत्तर प्रदेश तो गुण्डे बदमाशों की शरणस्थली बन गया है । यहां हूटर, लूटर, शूटर मस्त हैं और जनता पस्त है ।

प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है । जिसने देश की जनता का जीना हराम कर दिया है। चारों ओर दहशत का माहौल है पुलिस थानों तक में बहन बेटियों की लाज सुरक्षित नहीं है और उनकी दर्द भरी आवाज कोई सुनने को तैयार नहीं है। सरकारी विभाग भ्रष्टाचार के अड्डे बन गये हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता का भोग करके उत्तर प्रदेश को गुण्डा, जंगलराज में परिवर्तित कर उत्तर प्रदेश को बलात्कार प्रदेश बना दिया है। आज प्रदेश की स्थिति यह हो गयी है कि चारों ओर बहन, बहू बेटियों के साथ खुलेे आम बलात्कार हो रहे हैं। उनकी दर्द भरी चीखों कोई सुनने वाला नहीं है।

Exit mobile version