Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिजली गिरने से एक महिला की मौत, दो बच्चियां सहित दो महिलाएं घायल

Lightning

lightning

उत्तर प्रदेश में ललितपुर के मड़ावरा थानाक्षेत्र में सोमवार को तेज बारिश में बिजली गिरने से मंदिर से वापिस लौट रही एक महिला की मौत हो गई जबकि दो बच्चियों सहित दो महिलाएं बुरी तरह झुलस गई।

पुलिस ने बताया कि निवासी बालकिशन की पत्नी राजाबेटी पटेल (35) परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए गईं थी। देवी मंदिर में महिलाएं पूजा अर्चना करने के बाद घर वापस लौट रहीं थीं कि उसी समय तेज बारिश होने लगी। बारिश में भीगने से बचने के लिए वह सभी महिलाएं एक झोपड़ी में आश्रय लेने चली गईं कि इसी बीच झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से अंदर मौजूद सभी महिलाएं व बच्चे बुरी तरह झुलस गए।

आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल महिलाओं को मड़ावरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गम्भीर होने पर जिला चिकित्सलय भेज दिया। जिला चिकित्सलय में चिकित्सकों ने राजाबेटी को मृत घोषित कर दिया वहीं 13 वर्षीय मुस्कान ,11 वर्षीय खुशबू , 35 वर्षीय हरिबाई व 70 वर्षीय सरदार पत्नी परीक्षत की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार, पोर्नोग्राफी का लगा आरोप

पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version