Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आम आदमी को बड़ी राहत, सिलेंडर पर एक साल और मिलगी सब्सिडी

Ujjwala cylinder

Ujjwala

केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को हर साल उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत हर साल 12 गैस सिलेंडर (Cylinder) पर मिलने वाली सब्सिडी को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है। देश के साढ़े 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को हर महीने 200 रुपये का गैस सिलेंडर पर फायदा होगा। सरकार पर इसका 7,680 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। इससे पहले मौजूदा वित्तीय वर्ष में 6,100 करोड़ रुपये खर्च किया था।

पीएमयूवाई कंज्यूमर की औसत एलपीजी खपत 2019-20 में 3.01 रिफिल से 20 फीसदी बढ़कर 2021-22 में 3.68 हो गई है। सरकार ने मई 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की, ताकि गरीब परिवारों की वयस्क महिलाओं को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया जा सके।

इस सब्सिडी को सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में जमा की जाती है। सरकारी तेल विपणन कंपनियां यानी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) 22 मई, 2022 से पहले ही यह सब्सिडी दे रही हैं। जियो पॉलिटिकल टेंशन की वजह से एलपीजी की इंटरनेशनल प्राइस में इजाफा देखने को मिला है। ऐसे में पीएमयूवाई लाभार्थियों का एलपीजी की ऊंची कीमतों से बचाव होगा।

आसमान पर हैं गैस सिलेंडर (Cylinder) के दाम

मौजूदा समय में घरेलू गैस सिलेंडर (Cylinder) के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। मार्च के महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा देखने को मिला था। यह दाम कई महीनों के के फ्रीज रहने के बाद बढ़ाया गया था। आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1,103 रुपये प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं।

Exit mobile version