वनप्लस ने अपने हिट स्मार्टफोन OnePlus 9R का नया वेरियंट ‘Qingyu’ लॉन्च किया है। फोन का नया वेरियंट ग्रीन कलर का है। कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च किया है और यूजर इसे 24 मई से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे। कंपनी ने मार्च 2021 में अपनी वनप्लस 9 सीरीज के साथ वनप्लस 9R को लॉन्च किया था। उस वक्त कंपनी ने वनप्लस 9R का केवल ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन पेश किया था। नया ग्रीन कलर वेरियंट फोन को एक रिफ्रेशिंग लुक दे रहा है।
नए वेरियंट के बैक पैनल पर दिया गया AG ग्लास फोन को फिंगरप्रिंट्स से बचाता है। कंपनी को उम्मीद है कि नए वेरियंट से फोन की सेल भी बढ़ेगी। नए वेरियंट में फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फोन का ग्रीन कलर वेरियंट दो ऑप्शन- 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके 8जीबी रैम वेरियंट की कीमत 2,999 युआन (करीब 33,900 रुपये) और 12जीबी रैम वेरियंट की कीमत 3299 युआन (करीब 37,300 रुपये) है।
Google Pixel 6 जल्द देगा दस्तक, स्मार्टफोन में है फ्लैट डिस्प्ले
वनप्लस 9R के फीचर और स्पेसिफिकेशनफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ फ्लूइड AMOLED पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। पतले बेजल के साथ आने वाला यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्रफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए वनप्लस 9R में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Oxygen OS11 के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, 5G और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन मिलते हैं।