Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

OnePlus अपने यूजर्स के लिए लेकर आया बेहद खास ऑफर,जानिए क्या

OnePlus has brought a very special offer for its users, know what

OnePlus has brought a very special offer for its users, know what

OnePlus यूजर्स के लिए खास ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत कंपनी हाल में लॉन्च हुए OnePlus TV U1S के साथ फ्री में वनप्लस बैंड/OnePlus Buds Z ऑफर कर रही है। इस ऑफर का फायदा वनप्लस इंडिया स्टोर और वनप्लस स्टोर ऐप से उठाया जा सकता है। इसके अलावा ऐमजॉन इंडिया से वनप्लस टीवी U1S खरीदने वाले यूजर्स को फ्री में Echo Dot स्मार्ट स्पीकर ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं डीटेल। वनप्लस टीवी के साथ बैंड या बड्स Z ऑफरवनप्लस टीवी के साथ बैंड या बड्स Z वाला ऑफर 17 जून की रात 11:59 बजे तक लाइव है। यह वनप्लस टीवी U1S के सभी वेरियंट के लिए उपलब्ध है। फ्री में वनप्लस बैंड या बड्स Z के लिए आपको वनप्लस स्टोर ऐप या वेबसाइट पर जाकर नए टीवी के 50 इंच, 55 इंच या 65 इंच वाले वेरियंट को खरीदना होगा।

अब Vivo Y1s ने भारत में अपना 3GB रैम मॉडल किया लॉन्च

टीवी डिलिवर होने के बाद कंपनी की तरफ से आपको वनप्लस अकाउंट में वनप्लस बैंड या वनप्लस Buds Z पर 100 प्रतिशत डिस्काउंट का कूपन मिलेगा। अकाउंट में कूपन ऐड होने पर कंपनी की तरफ से आपको एक कन्फर्मेशन इमेल भी मिलेगा। फ्री वाउचर रिसीव होने के एक महीने बाद तक वैलिड रहेगा। वनप्लस टीवी U1S सीरीज के साथ ऐमजॉन एको डॉट ऑफरनए वनप्लस टीवी के साथ एको डॉट को ऐमजॉन इंडिया से फ्री में पाया जा सकता है। इसके लिए आप नए वनप्लस टीवी के जिस साइज को खरीदना चाहते हैं, उसे कार्ट में ऐड करें। इसके साथ ही आपको 3rd जेनरेशन एको डॉट को भी कार्ट में ऐड करना होगा। इन दोनों प्रोडक्ट के साथ चेकआउट करने पर एक प्रोमो कोड अप्लाई हो जाएगा जो एको डॉट (कीमत 2599 रुपये) को फ्री कर देगा। इसके बाद आपको केवल टीवी की कीमत चुकानी होगी और अलग से आपको किसी और कूपन की जरूरत नहीं पड़ेगी।कंपनी का यह ऑफर 17 जून की रात 11:59 बजे तक वैलिड रहेगा।

 

Exit mobile version