वनप्लस वॉच (OnePlus ) का नया स्पेशल एडिशन हाल ही में कंपनी ने टीज किया था। अब चीन में इस वॉच के कोबाल्ट लिमिटेड एडिशन (Cobalt Limited Edition) को लॉन्च कर दिया है, साथ ही इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को OnePlus 9 सीरीज के साथ मार्च में पेश किया था। क्या है कीमतअब यह स्मार्टवॉच दो वेरिएंट- क्लासिक एडिशन और कोबाल्ट एडिशन में उपलब्ध है। कंपनी ने नई स्मार्टवॉच की कीमत 1,599 युआन (करीब 18 हजार रुपये) रखी है। फिलहाल इसे चाइनीज ई-कॉमर्स वेबसाइट JD.com से खरीदा जा सकता है। स्मार्टवॉच की बिक्री 17 मई 2021 से शुरू होगी
कोबाल्ट एडिशन की कीमत क्लासिक एडिशन (999 युआन) से करीब 60 फीसदी ज्यादा है। स्मार्टवॉच की खासियत क्लासिक एडिशन की ही तरह वनप्लस वॉच कोबाल्ट एडिशन में भी 316L स्टेनलेस स्टील की सुविधा दी गई है, लेकिन कोबाल्ट एलॉय फ्रेम के साथ। इसमें सर्कुलर शेप वाला डायल मिलता है, जिसपर सफायर ग्लास कवर और चारों तरफ गोल्ड कलर फिनिश दी गई है। इसमें लेदर और फ्लोरो रबर स्ट्रैप का ऑप्शन मिलता है।
लेनेवो गो ने यूएसबी C लैपटॉप पावर बैंक किया लॉन्च, जाने फीचर्स
खास बात यह है कि कोबाल्ट एडिशन का पैकेजिंग रिटेल बॉक्स भी नए लक्जरी डिजाइन में आता है। दोनों वेरिएंट्स के लुक में थोड़ा अंतर जरूर है, लेकिन स्मार्ट के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स एक जैसे ही हैं। स्मार्टवॉच अभी भी 454×454 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाले 1.39 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें 1GB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप और हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ एक्टिविटी ट्रैकर जैसे फीचर्स के साथ आती है।