Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

OnePlus जल्द ही लॉन्च कर सकता है अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

OnePlus may soon launch its cheapest 5G smartphone

OnePlus may soon launch its cheapest 5G smartphone

वनप्लस इस महीने अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन OnePlus N200 5G को लॉन्च करने वाला है। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस फोन को कंपनी 15 जून को लॉन्च कर सकती है। यह फोन अमेरिका में रिलीज किया जाएगा। इसे पिछले साल लॉन्च हुए वनप्लस N100 का अपग्रेडेड वेरियंट बताया जा रहा है। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच कंपनी के सीईओ Pete Lau ने इसकी एक तस्वीर को शेयर कर दिया है। पीट लाउ ने फोन के फोटो को PCMag को दिए गए एक इंटरव्यू में शेयर किया। शेयर किए गए फोटो से फोन के डिजाइन और फीचर के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। दूसरी तरफ XDA Developers ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि यह फोन Oppo A93 के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा।

वनप्लस नॉर्ड N200 के फीचर और स्पेसिफिकेशनफोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.49 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर किया जाएगा। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन स्लिम बेजल्स और पंच-होल डिजाइन डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी व 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट ऑफर करने वाली है। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर लगा है।

Poco ने लॉन्च किया अपना नया दमदार स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स

सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करेगा। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 5G, हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। फोन की कीमत के बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि, अफवाह है कि कंपनी नॉर्ड 200 5G को 250 डॉलर (करीब 18 हजार रुपये) से कम की कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है। अमेरिका के अलावा यह फोन कनाडा में भी लॉन्च होगा। भारत में इस फोन के लॉन्च होने की संभावना काफी कम है क्योंकि कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए नॉर्ड N100 को भी भारत में लॉन्च नहीं किया था।

 

Exit mobile version