Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सितंबर खत्म होने से पहले OnePlus Nord 2 दे सकता है दस्तक

OnePlus Nord 2 may knock before September ends

OnePlus Nord 2 may knock before September ends

OnePlus Nord 2 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। गिजमोचाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी वनप्लस नॉर्ड 2 को इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। कंपनी आजकल यूरोपियन यूनियन के कुछ देशों में एक नया प्रोमो चला रही है। इसके अनुसार कंपनी के नए ऑफर में वनप्लस 9, वनप्लस 9 प्रो, वनप्लस 8T और वनप्लस नॉर्ड खरीदने वाले यूजर्स को फ्री में Stadia Premium एडिशन गेम कंट्रोलर और क्रोमकास्ट अल्ट्रा मिलेगा। यह ऑफर 30 सितंबर 2021 तक वैलिड है। खास बात है कि ऑफर में शामिल किए गए स्मार्टफोन्स के अलावा प्रोमो के FAQ सेक्शन में वनप्लस नॉर्ड 2 खरीदने वाले यूजर्स के लिए भी इस ऑफर को लाइव बताया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी 30 सितंबर से पहले मार्केट में वनप्लस नॉर्ड 2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर देगी।

कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वनप्लस नॉर्ड 2 भी जुलाई के आसपास मार्केट में एंट्री कर सकता है। हाल में इस फोन को BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स ने भी सर्टिफाइ किया है। ऐसे में वनप्लस नॉर्ड 2 का भारत में लॉन्च होना भी लगभग तय माना जा रहा है। मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशनफोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ पंच-होल AMOLED स्क्रीन ऑफर कर सकती है। फोन आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है। पतले बेजल वाले इस हैंडसेट में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दे सकती है।

ऑनलाइन लीक हुई Samsung के Galaxy A22 5G की कीमत

कैमरा की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड 2 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दिए जा सकते हैं, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है। यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है। वहीं, कनेक्टिविटी की लिए इसमें आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 5G, एनएफसी औक यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिल सकते हैं। फोन की कीमत 30 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।

 

Exit mobile version