Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

OnePlus Nord CE के साथ ही OnePlus TV U सीरीज भी होगी लॉन्च

OnePlus TV U series will also be launched along with OnePlus Nord CE

OnePlus TV U series will also be launched along with OnePlus Nord CE

OnePlus Nord CE की लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी गई है। इस फोन को 10 जून को Summer Launch Event के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही OnePlus TV U सीरीज भी लॉन्च की जाएगी। इसकी पुष्टि कंपनी द्वारा की गई है। कंपनी का यह अपकमिंग फोन OnePlus Nord N10 5G के स्कसेसर के रूप में आएगा, जिसे पिछले साल अक्टूबर में यूरोप में लॉन्च किया गया था। फोन के अलावा अगर हम OnePlus TV U सीरीज की बात करें तो इसके तहत तीन मॉडल्स 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच उतारे जा सकते हैं।

कंपनी ने यह जानकारी भी दी है कि वह इस साल True Wireless Stereo (TWS) का भी विस्तार करेगी। साथ ही एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी OnePlus Nord N100 के सक्सेसर मॉडल पर भी काम रही है, जो OnePlus Nord N200 5G होगा। लॉन्चिंग से पहले ही OnePlus Nord CE और OnePlus TV U सीरीज के फीचर्स के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। आइये, जानें किन स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च होगा फोन और टीवी सीरीज।

अब मोबाइल ऐप की सहायता से देखें ऑक्सीजन लेवल, जानिए कैसे

जानकारी के मुताबिक, OnePlus के इस अपकमिंग फोन में 6.4 इंच की स्क्रीन, कम से कम 6GB RAM और Qualcomm Snapdragon 700 सीरीज का चिपसेट मिल सकता है। यह फोन 48MP प्राइमरी कैमरे से लैस हो सकता है। लीक्स के अनुसार, इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा।
कंपनी ने अभी आने वाली OnePlus TV U सीरीज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच की डिस्प्ले वाले तीन टीवी होंगे। ये मॉडल्स 60Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, HLG और MEMC सपोर्ट के साथ आएंगे।साथ ही इन टीवी में Dolby Audio के साथ 30W के स्पीकर्स और क्नेक्टिविटी के लिए HDMI 2.0 पोर्ट्स दिए जाएंगे। यह सीरीज Android 10 पर चलेगी और Google Assistant और Smart Voice Control सपोर्ट के साथ आएगी।
इस फोन और टीवी सीरीज के स्पेसिफिकेशंस की इससे ज्यादा जानकारी अभी नहीं है। इनकी सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशंस लॉन्चिंग के दिन यानी 10 जून को पता चलेंगे।

 

Exit mobile version