OnePlus Nord N200 5G के लॉन्च को कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है। यह फोन मौजूदा वनप्लस नॉर्ड N100 के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री करेगा। कंपनी के सीईओ Pete Lau ने बताया वनप्लस नॉर्ड N200 5G 10 जून के लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को कंपनी अमेरिका और कनाडा लॉन्च करने वाली है। इस फोन के भारत में लॉन्च होने की संभावना कम है क्योंकि कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड N100 को भारत में इंट्रोड्यूस नहीं किया था। वनप्लस नॉर्ड N200 के फीचर्स के बारे में कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, इस बात की चर्चा है कि इस फोन में वनप्लस नॉर्ड N100 से बेहतर फीचर और स्पेसिफिकेशन्स मिल सकते हैं।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
वनप्लस नॉर्ड N100 में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन वाला है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 460 SoC चिपसेट ऑफर करती है। फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी और विडियो शूट के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक बोके लेंस और एक मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करती है।
iQOO Z3 ने लॉन्च किया अपना शानदार टीजर, जून में दे सकता है दस्तक
रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिले हैं।