Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

OnePlus जल्द लॉन्च करेगा Nord CE 5G, नॉर्ड N10 5G से बेहतर होंगे फीचर्स

OnePlus will soon launch Nord IS 5G, features better than Nord N10 5G

OnePlus will soon launch Nord IS 5G, features better than Nord N10 5G

वनप्लस का नया स्मार्टफोन Nord CE 5G होगा। कंपनी ने इसी साल फरवरी में कहा था कि Nord N10 5G का सक्सेसर वेरियंट मार्केट में Nord N1 5G के नाम से लॉन्च होगा। हालांकि, इस अपकमिंग फोन को लेकर अब एक लीक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि यह फोन Nord CE 5G के नाम से मार्केट में एंट्री करेगा। लीकस्टर Max Jambor ने भी के एक ट्वीट में कहा कि नॉर्ड CE 5G ही नॉर्ड N10 5G का सक्सेसर है। वनप्लस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के नाम से यूजर्स को थोड़ी हैरानी जरूर हुई है। अब तक ऐसा माना जा रहा था कि नॉर्ड N10 5G का सक्सेसर स्मार्टफोन Nord N11 5G या Nord N20 5G हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने यूजर्स और फैन्स को चौंकाते हुए इस फोन का नाम नॉर्ड CE 5G रख दिया है। फोन के नाम में किया गया यह बदलाव कंपनी द्वारा आखिरी समय पर लिया गया फैसला माना जा रहा है।

नए फोन के नाम में इस्तेमाल किए गए CE का मतलब क्या है, इस बारे में लीक में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फोन नॉर्ड N10 5G की तरह ही एक कम कीमत वाला 5G हैंडसेट होगा। वनप्लस नॉर्ड N10 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशनफोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.49 इंच का पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 690 चिपसेट लगा है। फोन की मेमरी को जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

अमेजन लेकर आया है प्राइम मेम्बरशिप पर ख़ास ऑफर

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। बैटरी की जहां तक बात है तो वनप्लस नॉर्ड N10 5G में 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4300mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन केवल सिंगल कलर वेरियंट- मिडनाइट आइस में आता है।

 

Exit mobile version