Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चालू निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे किये जाए : मौर्य

Deputy CM Keshav Maurya expressed grief

Deputy CM Keshav Maurya expressed grief

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की चालू निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए।

श्री मौर्य आज यहां सयारा सर्किट हाउस में आयोजित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे । उन्होंने कहा है कि कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए तथा मानक के अनुरूप होने चाहिए। कहा कि कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा । उन्होंने यह भी निर्देश दिए निर्माण कार्यों का वरिष्ठ अधिकारी भी निरीक्षण करते रहे और कार्यों में गति लाई जाय।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के चालू कार्यो की जमीनी हकीकत का जायजा लिया और निर्माणाधीन कार्यो में गति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं में कहीं कोई अवरोध आ रहा हो ,तो उनके संज्ञान में लाया जाए उसका तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

नोएडा में कोरोना टीका लगवाने वाले व्यक्ति की हृदयाघात से हुई मौत : अहोरी

इस अवसर पर विधायक संजय गुप्ता, विधायक लाल बहादुर ,श्रीमती अनीता त्रिपाठी ,मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रयागराज ए के अग्रवाल ,अधीक्षण अभियंता ए के द्विवेदी अधिशासी अभियंता एस के सिंह ,सेतु निगम के जी एम ,आर के सिंह ,उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस बीच अविनाश बहादुर के पिता के कुछ समय हुये निधन पर श्री मौर्य उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की एवं मृतक के स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

अवैध गांजा व नशीली गोलियों समेत तीन मादक तस्कर गिरफ्तार

वरिष्ठ समाजसेवी व बीबीसी के पूर्व संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी जी के पिता के निधन की सूचना पर श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट किया एवं पुण्यात्मा के स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

Exit mobile version