Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्याज के तेल से बाल बनेंगे घने और मजबूत, जानें बनाने का तरीका

Onion oil

Onion oil

आपको शायद पता नही होगा की आपके किचन में मौजूद प्याज जिसे आप रोज इस्तेमाल करते हैं वो आपके बालों की समस्याओं को भी खत्म कर सकता है. नियमित रूप से प्याज के तेल का उपयोग करने से गंजापन, कमजोर, दों मुहे और पतले बाल की समस्या को प्रभावी रूप से रोका जा सकता है. आइये बताते हैं की प्याज के इस तेल (Onion Oil) को बनाए और इसको किस तरह इस्तेमाल करें.

कैसे बनाएं प्याज का तेल (Onion Oil)

सबसे पहले प्याज का रस लें. ग्राइंडर या जूस मेकर का उपयोग करके प्याज का रस निकाल लें. अगर रस नहीं है, तो आप तेल तैयार करने के लिए प्याज का पेस्ट भी ले सकते हैं.

अब एक पैन में नारियल का तेल डालें और तेल में प्याज का रस/ स्ट डालें. अच्छी तरह मिलाएं.  आंच से उतार लें और ठंडा होने दें. एक छलनी का उपयोग करके तेल को एक कंटेनर में डाल लें. आप इस तेल को 6 महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

प्याज के तेल (Onion Oil) का उपयोग

अपने बालों को बीच से मांग निकालकर दो भागों में बांट लें. इसके बाद अपने बालों की जड़ों में तेल लगाना शुरू करें. धीरे से मालिश करें और स्कैल्प पर अच्छे से तेल की मालिश करें.

अपने हेरयकेयर रूटीन (Haircare Routine) में प्याज का तेल शामिल करके, ऐसे करते रहने से आपके बालों बहुच जल्दी ही घने और मजबूत बनेंगे.

-प्याज का तेल (Onion Oil) आपके बालों को गहराई से कंडीशन करता है. यह रूखे बालों (Dry Hair) के लिए बहुत अच्छा है. जब रूखेबाल ज्यादा टूटने लगते हैं, तो स्कैल्प पर प्याज के तेल का उपयोग करने से बालों का टूटना रुक जाता है. रूखेपन से भी रूसी (Dandruff)  होती है और प्याज के तेल को नियमित लगाने से रूसी से बचाव होगा. अगर आपके पास प्याज के तेल को लंबे समय तक अपने बालों पर रखने का समय नहीं है, तो चिंता न करें, भले ही आप शैम्पू करने से थोड़ी ही देर पहले इस तेल को अपने बालों पर लगा लें, यह आपके बालों के लिए कंडीशनर का काम करेगा और आपके बालों को चमकदार बनाएगा.

-आपकी स्कैल्प में रक्त परिसंचरण में सुधार करके, प्याज का तेल आपको मजबूत और घने बाल प्राप्त करने में मदद करता है.

-प्याज के तेल (Onion Oil) से बदबू आ सकती है, लेकिन इसके कुछ आश्चर्यजनक फायदे हैं. अपने बालों से तेल को अच्छे से निकालने के लिए पको अपने बालों को अच्छे से धोना होगा.

-अगर आपके रूखे बाल हैं, तो प्याज के तेल का इस्तेमाल करने से आपको चिकने और चमकदार बाल पाने में मदद मिलेगी.

Exit mobile version