Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली बार ऑनलाइन दाखिला 12 अक्टूबर से शुरू

नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली बार ऑनलाइन दाखिला 12 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। दाखिला लेने में किसी तरह की परेशानी छात्रों को न आए इसके लिए डीयू की दाखिला शाखा पहली बार दाखिला के लिए ओपन डेज आयोजित करने जा रही है। इससे पहले केवल आवेदन के लिए ओपन डेज आयोजित होते थे।

संजय राउत ने बोले- बाबरी मस्जिद विध्वंस नहीं होती, तो राम मंदिर भूमिपूजन देखने को नहीं मिलता

डीयू में दाखिला शाखा की डीन प्रो.शोभा बगई ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से छात्र डीयू में दाखिला लेते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है इसलिए हम छात्रों की सुविधा को देखते हुए इस बार दाखिला के लिए ओपन डेज आयोजित करेंगे। यह ओपन डेज लगभग 6 सितंबर से शुरू होने की संभावना है।

जो छात्र इस बार डीयू में स्नातक में दाखिला के लिए आवेदन किए हैं उनके लिए इस बार दाखिला का अनुभव बिल्कुल अलग होगा। छात्र को ऑनलाइन ही दाखिला मिलेगा। इसके लिए उसे कटऑफ आने के बाद अपना कॉलेज व कोर्स चुनना होगा।

हाथरस गैंगरेप घटना : राहुल बोले- दलितों को उनका ‘स्थान’ दिखाने की योगी सरकार की शर्मनाक चाल

डीयू में दाखिला शाखा की डीन का कहना है कि कॉलेजों से कहा गया है कि यदि छात्र के प्रमाणपत्र को लेकर किसी तरह की परेशानी है तो व्यक्तिगत रूप से छात्र को मेल कर या फोन कर समस्या को सुलझाया जाए।

डीयू में स्नातक दाखिला के लिए छात्रों की सुविधा के लिए जो वीडियो डीयू की दाखिला शाखा जारी करेगी उसमें दाखिला कैसे लें इसकी पूरी जानकारी होगी। चरणबद्ध तरीके से दी गई इस जानकारी में छात्रों को दाखिला लेने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Exit mobile version