Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जेईई (मुख्य) -2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

जेईई (मुख्य) -2021 JEE (Main) -2021

JEE (Main) -2021

लखनऊ। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ से सम्बद्ध संस्थानों में संचालित विभिन्न अभियंत्रण व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 के प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा जेईई (मुख्य) प्रवेश परीक्षा -2021 के माध्यम से आयोजित की जा रही है। जेईई (मुख्य) प्रवेश परीक्षा -2021 के आवेदन फार्म एनटीए की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जेईई (मुख्य) प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 16.01.2021 है एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 17.01.2021 है।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ से सम्बद्ध संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रमों, बी.टेक/बीआर्क/एमटेक इंटीग्रेटेड में प्रवेश के लिए जेईई (मुख्य) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आवेदन करना है। जेईई (मुख्य) प्रवेश परीक्षा वर्ष 2021 से हर साल चार बार आयोजित की जाएगी। इसमें सत्र – 1 (फरवरी, 2021), सत्र – 2 (मार्च, 2021), सत्र – 3 (अप्रैल, 2021) एवं सत्र – 4 (मई, 2021) में आयोजित की जाएगी।

वाह रे! कानपुर पुलिस : दो साल से चोरी की कार चला रहे थे बिठूर एसओ कौशलेंद्र

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ से सम्बद्ध संस्थानों में संचालित अन्य पाठ्यक्रमों, बीफार्म, बीएफए, बीएफएडी, बीडेस, बीवाक, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए, एमसीए इंटीग्रेटेड, बीटेक लेटरल इंट्री, बीफार्म लेटरल इंट्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा पृथक से राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उक्त पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा मई, 2021 में होना प्रस्तावित है।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ से सम्बद्ध संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रमों बीएचएमसीटी एवं एमबीए में प्रवेश, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा क्रमशः एनसीएचएम जेईई एवं सीमैट के माध्यम से सम्पन्न होंगे। उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

Exit mobile version