Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन से शुरू होगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की ऑनलाइन काउंसिंलिंग

संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-2023 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया 17 सितम्बर से प्रारम्भ होगी। यह ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया तीन चक्रों (मेन काउंसिलिंग, पूल काउंसिलिंग एवं सीधे प्रवेश) में सम्पन्न करायी जायेगी।

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो अमिता बाजपेयी ने बताया कि इस प्रक्रिया में प्रदेश के 16 राज्य विश्वविद्यालयों के अन्तर्गत 2479 राजकीय, सहायता प्राप्त महाविद्यालय, स्ववित्तपोषित महाविद्यालय सम्मिलित हैं।

इन विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के अन्तर्गत बीएड में प्रवेश हेतु सीटों की कुल संख्या 2,35,310 है। इनमें से 7,830 सीटें विश्वविद्यालय, राजकीय, सहायता प्राप्त महाविद्यालयों की हैं, जबकि 2,27,480 सीटें स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों की हैं।

करोड़ों के टैक्स चोरी मामले में कुर्ले पान मसाला के डायरेक्टर को राहत नहीं

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रत्येक महाविद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 10 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी। ईडब्ल्यूएस की सुविधा सरकारी, अनुदानित, गैर अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में होगी, किन्तु अल्पसंख्यक संस्थानों में यह सुविधा नही होगी। काउंसिलिंग प्रक्रिया हेतु विश्वविद्यालय/महाविद्यालयों का सम्पूर्ण विवरण एवं प्रवेश प्रक्रिया सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Exit mobile version