Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘ऑनलाइन उधार की दुकान’ 28 अगस्त से करें खरीददारी, इन शहरों में शुरू होगी सुविधा

ऑनलाइन उधार की दुकान Online credit shop

ऑनलाइन उधार की दुकान

 

नई दिल्ली । फिनटेक कंपनी मुद्राविक फिनटेक क्रेडिटकार्ट फिनकॉम नाम से देश में एक ऐसा प्लेटफॉर्म लेकर आ रही है। जो पहली ऑनलाइन उधार की दुकान होगी। इसकी शुरूआत 28 अगस्त से होगी।

मौसम विभाग अलर्ट : यूपी के ये जिले अगले पांच दिनों तक होंगे पानी ही पानी

कंपनी ने बयान जारी कहा कि यह दुकान 28 अगस्त से चालू हो रही है। देश के टियर 2,3,4 और 5 शहरों में ग्राहकों को अब ‘ अभी खरीदो, भुगतान बाद में’ की सुविधा प्राप्त होने जा रही है। वे बगैर ब्याज या प्रोसेसिंग फीस के ही खरीददारी कर सकेंगे।
उसने कहा कि आर्थिक दृष्टि से फिनकॉम अर्थात कॉमर्स और फाइनेंस का मिश्रण बहुत आवश्यक हो गया है।

बलिया में 54 कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 3649 हुई

इससे गति और आरामदायक अनुभव दोनों ही मिलते हैं। जिसके कारण ग्राहकों को सीधे उधारी की सुविधा मिल सकेगी। इससे भुगतान प्रक्रिया से वे बच सकेंगे, साथ ही उन्हें उनके बैंक बैंलेंस और अन्य वित्तीय संस्थाओं पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उसने कहा कि उसके प्लॅटफॉर्म पर भारतीय उत्पादक और ग्राहक एक ही कड़ी से जुड़ सकेंगे।

श्रीलंका बोला- ड्रैगन संग डील बड़ी गलती, अब ‘इंडिया फर्स्ट’ की नीति पर चलेगा

इससे स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन मिलने के साथ ही ग्राहक जब वेबसाइट पर साइनअप करेंगे तब उन्हें “अभी खरीदो, भुगतान बाद में ” का विकल्प उपलब्ध होगा । इसमें शून्य प्रतिशत ब्याज दर होगी। किसी भी प्रकार का डाउनपेमेंट या प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी। जिनके पास स्मार्टफोन हैं, वे अब आसानी से इस प्लॅटफॉर्म के माध्यम से शॉपिंग कर सकेंगे। इस प्लेटफाॅर्म पर कपड़े, फुटवेयर, बैग, विविध एक्सेसरीज, घर संबंधी वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं आदि उपलब्ध होंगी और देश के 26 हजार से अधिक पिनकोड पर वस्तुओं की डिलिवरी की जायेगी।

Exit mobile version