Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गौ विज्ञान की ऑनलाइन परीक्षा 25 फरवरी को होगी आयोजित : वल्लभ भाई कथीरिया

वल्लभ भाई कथीरिया Vallabh bhai Kathiria

वल्लभ भाई कथीरिया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने पूरे देश में 25 फरवरी को कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।

आयोग के अध्यक्ष वल्लभ भाई कथीरिया ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। परीक्षा हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगी। उन्होंने कहा कि लोगों में देशी गाय के प्रति जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

गांगुली बने रहेंगे गौतम अडानी की कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर : Adani Wilmar

उन्होंने कहा कि सफल होने वाले उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा और बाद में उन्हें सम्मानित किया जायेगा। परीक्षा वार्षिक तौर पर आयोजित की जायेगी। इस आयोजन से हरित भारत, स्वच्छ भारत, स्वच्छ भारत और डिजिटल भारत अभियान को बढ़ावा मिलेगा।

Exit mobile version