Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आयुष नीट काउंसलिंग राउंड 2 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 फरवरी से शुरू

auysh-neet-counseling

auysh-neet-counseling

नई दिल्ली| आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग (AYUSH NEET counseling) के यूजी प्रोगाम में एडमिशन के लिए 02 राउंड की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कल यानी 25 फरवरी, 2022 से शुरू होगी। वहीं च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग विंडो 26 फरवरी, 2022 से शुरू होगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस दौर में शामिल होना चाहते हैं, वे aaccc.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। इस राउंड में भाग लेने की आखिरी तारीख 2 मार्च, 2022 होगी।

NEET PG 2022 परीक्षा रद्द, ये है वजह

दूसरे राउंड के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इसके बाद ‘यूजी काउंसलिंग’(U.G. counseling) चुनें। वेबसाइट पर पहुंचने पर ‘नया पंजीकरण’ लिंक पर क्लिक करें।

नए रजिस्ट्रेशन ( registration ) के लिए, ‘नए उम्मीदवार पंजीकरण लिंक’ पर क्लिक करें और निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

रोल नंबर, NEET आवेदन संख्या, उम्मीदवार का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।

रजिस्टर्ड ईमेल और नंबर पर भेजे गए रोल नंबर व पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।

व्यक्तिगत, शैक्षणिक, नीट, संपर्क विवरण दर्ज करके स्कैन किए गए फोटो को अपलोड करें और आयुष परामर्श पंजीकरण पूरा करें।

अब NEET रजिस्ट्रेशन ( registration ) फीस जमा करें और डिटेल्स को वेरिफाई करें।

इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर वापस जाएं और क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें।

वरीयता क्रम के अनुसार कोर्स एवं यूनिवर्सिटी के सिलेक्शन को पूरा करें।

आखिरी तारीख से पहले विकल्पों को लॉक करें। इसके बाद प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

5 मार्च को जारी होंगे सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

NEET PG काउंसलिंग 2021 के पहले राउंड रिजल्ट जारी, यहां करें अपना नाम चेक

रजिस्ट्रेशन ( registration ) और विकल्प भरने के सेशन के खत्म होने के बाद, एएसीसीसी 5 मार्च, 2022 को आयुष काउंसलिंग नीट (AYUSH NEET counseling) 2021 राउंड 2 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट पीडीएफ में सीटें और कॉलेज देने के लिए सिलेक्टेड उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल होंगे। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवारों को अपनी सीटें आरक्षित करने के लिए प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा। साथ ही प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा।

Exit mobile version