Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंबाइंड मेडिकल सर्विस के अगले राउंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव

upsc

यूपीएससी

नई दिल्ली| संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस रिजल्ट के बाद अगले राउंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक को एक्टिव कर दिया है। ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने लिखित परीक्षा क्लियर कर ली है वह पर्सनॅलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को upsc.gov.in पोर्टल पर जाना होगा।

यूपीएससी द्वारा देश भर में 22 अक्टूबर 2020 को परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। जिसके बाद 12 नवंबर को यूपीएससी सीएमएस 2020 के प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे।

शादी की दावत में पहुंचे 350 मेहमान, वर-वधू के पिता समेत तीन पर दर्ज हुआ मुकदमा

सभी चयनित उम्मीदवारों को ऑनलाइन डीएएफ भरने से पहले आयोग की वेबसाइट पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके साथ डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। यूपीएससी सीएमएस डीएएफ फॉर्म को 24 नवंबर 2020 से 4 दिसंबर 2020 तक पोर्टल पर एक्टिव किया गया है।

पर्सनॅलिटी टेस्ट का शेड्यूल अभी तक वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है।

Exit mobile version