नई दिल्ली| सरकार ने सोने की शुद्धता के लिए हॉलमार्किंग सेंटर की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले साल से हॉलमार्क ज्वेलरी की बिक्री अनिवार्य कर दी गई है।
ऐसे में उपभोक्ताओं और कारोबारियों को परेशानी से बचाने के लिए हॉलमार्किग सेंटर की संख्या में इजाफा किया जा रहा है। इसके कई फायदे होंगे।
राम मंदिर निर्माण में दान के लिए प्रतिदिन आ रहे 10 से 50 हजार तक के मनीआर्डर
हॉलमार्क सरकारी गारंटी है। हॉलमार्क का निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) करती है। हॉलमार्किंग में किसी उत्पाद को तय मापदंडों पर प्रमाणित किया जाता है। भारत में बीआईएस वह संस्था है, जो उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जा रहे गुणवत्ता स्तर की जांच करती है।